सीहोर । जिले में बरसात के दिनों में हमेशा जलभराव की परेशानी हो जाती है. पिछले साल बरसात में लोगों के घरों में पानी घुस गया था. नालों की सफाई नहीं होने से शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई थी, जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा था. इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने का काम शुरू कर दिया है.
सीहोर: बारिश में जलभराव की परेशानी से निपटने के लिए नालों का हुआ गहरीकरण - sehore
सीहोर नगर पालिका ने बारिश में जलभराव से बचाव के लिए नालियों की सफाई करवा दी है. जलभराव की परेशानी से निपटने के लिए नगर पालिका ने सफाई का काम पूरा कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
नगर पालिका
नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के जिन इलाकों में जलभराव की स्थिति बनती है, वहां पानी के निकासी का इंतजाम करा दिया है. शहर की ज्यादातर पुलिया और नालियों की सफाई और नालों का गहरीकरण किया गया है. इस बार बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति नहीं होगी.