मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर विधायक सुदेश राय के कार्यालय में मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि - डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य स्मृति में आज विधायक सुदेश राय के कार्यालय में श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया.

Dr. Shyama Prasad Mukherjee's death anniversary celebrated in MLA office in Sehore
सीहोर: विधायक कार्यालय में मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

By

Published : Jun 24, 2020, 2:13 AM IST

सीहोर। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य स्मृति के मौके पर विधायक सुदेश राय के कार्यालय में श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया. विधायक के कार्यालय में आयोजित पुष्पांजलि सभा में विधायक सुदेश राय ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक और केंद्रीय उद्योग मंत्री रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में अपने प्राणों की आहुति दी थी, उन्होंने कहा था कि एक देश में एक निशान एक विधान ही चलेगा. कश्मीर में उनकी रहस्यमय रूप से मृत्यु हो गई थी.

सीहोर: विधायक कार्यालय में मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

सुदेश राय ने कहा केंद्र की भाजपा नीत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर से धारा 370 एवं 35 हटाकर ऐतिहासिक काम किया है. वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश राठौर ने कहा कि हम वर्षों से जो नारा लगाते रहते थे अब वह चरितार्थ हो गया है. हमें देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री पर नाज है. भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र राठोर ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.

कौन हैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी?

भारतीय जनसंघ की स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही की थी. 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में जन्मे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जवाहर लाल नेहरू कैबिनेट में उद्योग और आपूर्ति मंत्री थे, लेकिन नेहरू से मतभेदों के कारण उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. अक्टूबर, 1951 में भारतीय जनसंघ अस्तित्व में आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details