सीहोर। संभागायुक्त कविन्द्र कियावत ने नसरुल्लागंज, बुदनी और रेहटी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया, एसडीएम डीएस तोमर, तहसीलदार, बीएमओ सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने नसरुल्लागंज में कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के साथ ही उपार्जन के संबंध में चर्चा की. साथ ही रेहटी में समीक्षा बैठक के साथ ही अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच संख्या बढ़ाने और उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने क्या कहा ?
इस दौरान कलेक्टर अजय गुप्ता ने कोविड संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बैठक में बताया कि सभी अनुभागों में आवश्यक सुविधाओं के साथ कोविड सेंटर बनाए गए हैं. इन कोविड सेंटरों में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. उन्हें समुचित उपचार दिया जा रहा है.