सीहोर।गोताखोरों को प्रोत्साहन देने के लिए बीते साल कलेक्टर अजय गुप्ता ने आंवलीघाट पर 10 हजार रुपये प्रति गोताखोर देने की घोषणा की थी. लेकिन एक साल बाद भी अब तक 10 हजार रुपये की राशि नहीं दी गई है. वहीं इस राशि को पाने के लिए एक गोताखोर 30 हजार रुपये तक खर्च कर चुका है. इतना ही नहीं एडीएम ने तो इस तरह के आदेश से ही इनकार कर दिया है.
गोताखारों ने इस सम्मान निधि को पाने के लिए बुधनी से जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय तक आठ बार किराये की गाड़ी लेकर चक्कर लगा दिए. जिसमें उसके 30 हजार रूपए खर्च हो गए. एक साल का वक्त गुजरने बावजूद घोषित की गई राशि, अब तक गोताखोरों को नहीं मिली है, गोताखोरों ने कलेक्टर बुधनी एसडीएम को भी अवगत कराया है, लेकिन ऐसा जबाव मिला की गोताखोर हैरान हो गए है. एसडीएम ने कहा कि इस तरह के कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए थे. जबकि कलेक्टर अजय गुप्ता ने पिछले साल ऐसे 11 गोतोखोरों को दक्षिणा राशि देने का ऐलान किया था.