मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने बुदनी में लिया रोको-टोको अभियान का जायजा - Sehore sp

कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिले के बुदनी में चलाए जा रोको-टोको अभियान का शनिवार को जिलाधिकारी अजय गुप्ता और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने जायजा लिया. उन्होंने लोगों से इस रोको-टोको अभियान में सहयोग करनी की अपील की है.

Stop-Toko Campaign
रोको-टोको अभियान

By

Published : Apr 4, 2021, 4:28 AM IST

सिहोर।कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिले के बुदनी में चलाए जा रोको-टोको अभियान का शनिवार को जिलाधिकारी अजय गुप्ता और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानियां बरतें. उन्होंने आगे व्यापारियों से कहा कि वह सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ आर्थिक गतिविधियां संचालित रखें, कोरोना से निपटने के लिए हर सावधानी आवश्यक है.

  • मास्क न लगाने वालों का चालान

जिलाधिकारी गुप्ता ने कहा कि लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, अपने हाथों को साफ रखें, सैनिटाइज करते रहें, साथ ही निर्धारित कार्यक्रमानुसार कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन से शरीर में वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती है और टीके के किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. जिलाधिकारी ने आगे जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए रोको-टोको अभियान संघनता से चलाया जाए और बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाए.

कोरोना से मजाक नहीं : दो अस्पतालों पर गिरी गाज, दुकान पर लगाया ताला

  • प्रतिबंधों का हो पालन

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में धारा 144 के अंतर्गत लगाए गए पाबंदियों का सभी लोगों को पालन कराया जाए. साथ ही उन्होंने लोगों से इस रोको-टोको अभियान में सहयोग करनी की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details