सीहोर। कलेक्टर अजय गुप्ता ने बुधवार को बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान नगर में जबरिया दुकानें खुलवाने या बंद कराने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने बैठक भी की है.
भारत बंद के दौरान शांति भंग करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाईः कलेक्टर - शांति भंग करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
सीहोर कलेक्टर ने 29 जनवरी को होने वाले भारत बंद को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, इस दौरान शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
पुलिस प्रशासन ने बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए कोतवाली क्षेत्र में 6 और मण्डी थाना क्षेत्र में तीन मोबाइल पुलिस लगाई है, इसके अलावा रेपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है. कलेक्टर ने SP शशीन्द्र चौहान और ASP समीर यादव के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की.
इस दौरान शांति भंग की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. बंद के दौरान किसी भी प्रकार के जलसे-जुलूस निकाले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.