मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर ने करीब 20 गांवों का किया निरीक्षण, कोरोना को लेकर दी ये सलाह

जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी अजय गुप्ता ने बुदनी और रेहटी तहसील के करीब 15 से 20 गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जानकारी ली कि, सभी गांवों को सैनेटाइज किया जा रहा है या नहीं.

By

Published : Apr 2, 2020, 6:47 PM IST

District collector
जिला कलेक्टर ने कोरोना को लेकर सलाह

सीहोर। कोरोना वायरस के संक्रमण का असर चौतरफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. वहीं जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी अजय गुप्ता ने बुदनी और रेहटी तहसील के करीब 15 से 20 गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जानकारी ली कि सभी गांवों को सैनेटाइज किया जा रहा है या नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी. साथ ही लोगों की जांच और दवाइयों के बारे में पूछताछ की.

जिला कलेक्टर ने कोरोना को लेकर सलाह

हालांकि जिला कलेक्टर ने भी कहा कि अच्छी बात ये है कि सीहोर जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. वहीं मध्यप्रदेश में कुल 98 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए हैं. इनमें इंदौर के सबसे अधिक मरीज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details