सीहोर।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में खाद संकट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खाद वितरण में भयंकर भ्रष्टाचार है. अधिकारी- कर्मचारी और व्यापारी इसमें शामिल है. इस भ्रष्टाचार में सीएम शिवराज खुद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे किसान हैं, जिनको जरूरत दो बोरी की है वो 200 बोरी रख लेते है. ये कालाबाजारी करते हैं.
खाद संकट की आड़ में कालाबाजारी :दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे 10 साल के कार्यकाल में एक बार भी खाद की कालाबाजारी नहीं हुई है. मेरा मानना है कि सोसाइटी के माध्यम से सही तरीके से खाद बांटा जाना चाहिए. अगर ऐसा होता तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि खाद संकट की आड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जमकर कमाई कर रहे हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल को हिस्सा मिल रहा है. पूरी तरह व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं.