सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि, संवादहीनता से देश नहीं चलाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि, सभी को साथ लेकर देश चलाया जाता है.
CAA: केंद्र सरकार पर दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला, कहा- संवादहीनता से नहीं चलता देश - mp news
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल से इंदौर जाते समय सीहोर के फंदा टोल पर रुके, जहां उन्होंने CAA को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, साथ ही संवादहीनता का भी आरोप लगाया.
दिग्विजय सिंह
बीजेपी नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि, अगर मैं आईएसआईएस का एजेंट हूं, तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, केंद्र सरकार बीजेपी की है, उनके पास अधिकार है, मेरे खिलाफ कार्रवाई करें.