मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्गी का नया शिगूफा ! बोले RSS-BJP से मेरे पारिवारिक संबंध हैं, राजनीतिक नहीं - आरएसएस पर दिग्विज सिंह का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार भाजपा और आरएसएस को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस से मेरे पारिवारिक संबंध हैं, लेकिन राजनीतिक नहीं है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jan 20, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 11:09 PM IST

सीहोर। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijay singh statment on rss in sehore) अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने कहा कि आरएसएस ने कभी आंदोलन और प्रदर्शन नहीं किया है, वे केवल कानाफूसी कर लोगों को गुमराह करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस और भाजपा से उनके राजनीति संबंध नहीं हैं, लेकिन उनके पारिवारिक संबंध हैं.

सुनें दिग्विजय सिंह का बयान

दिग्विजय सिंह ने आरएसएस भाजपा को घेरा
कार्यकर्ताओं संबोधित करते दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस का संगठन 1925 में बना था, तभी से संगठन कानाफुसी कर झूठी अफवाह फैलाता आ रहा है. आपसी संबंध को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मेरा भाजपा (digvijay singh relation with bjp) से कभी राजनीति संबंध नहीं रहा है और न ही होने दूंगा. अगर मेरे परिवार का सदस्य भी भाजपा में शामिल हुआ तो उसे हराने का प्रयास करूंगा.

CM हाउस पर दिग्विजय के धरने को कैलाश विजयवर्गीय ने बताया नौटंकी, कहा-फालतू आदमी है यह कहीं भी बैठ सकता है
सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक तरफ उमा भारती कह रही हैं शराबबंदी (liquor ban campaign in mp) करो. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान शराब सस्ती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल, डीजल, अनाज सब मंहगा है, लेकिन शराब सस्ती की जा रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज पर मेरा खुला आरोप है कि हर जिले से पचास लाख से एक करोड़ का चंदा अवैध शराब बनाने वालों की ओर से आता है. इसकी राशि सभी में बंटती है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details