सीहोर। कोरोना वायरस का प्रकोप दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है. इस बीमारी से लड़ने का एक मात्र तरीका इससे बचाव है. ऐसे में प्रशासन, लोगो से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयां बांटी जा रही हैं. इसी कड़ी में शहर के गंज क्षेत्र में आयुष विभाग ने ‘त्रिकटु चूर्ण‘ वितरित किया. इस दौरान 919 परिवारों के 5,433 सदस्यों को यह काढ़ा बांटा गया.
सीहोर में आयुष विभाग ने बांटा त्रिकटु चूर्ण, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मिलेगी मदद
सीहोर शहर के गंज क्षेत्र में आयुष विभाग ने ‘‘त्रिकटु चूर्ण‘‘ वितरित किया. इस दौरान 919 परिवारों के 5433 सदस्यों को यह काढ़ा बांटा गया. पढ़िए पूरी खबर..
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिका गंज क्षेत्र के रानी मोहल्ला, पुराना बस स्टेण्ड, दुर्गा कालोनी, राठौर मोहल्ला, सुदामा नगर, लोधी मोहल्ला आदि में ‘‘त्रिकटु चूर्ण‘‘ (काढ़ा) बांटा गया है. इस काढ़े को 'जीवन अमृत योजना' के अंतर्गत बांटा गया है. जिसमें 1,386 पैकिटों का घर-घर जाकर वितरण किया गया.
काढ़े को वितरण करने का काम आयुष विभाग की टीम ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को काढ़ा बनाने की विधि के साथ-साथ इस काढ़े से होने वाले फायदे भी बताए. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी.