मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: वाल्मीकि कॉलोनी में मांगलिक भवन बनाए जाने की मांग, समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन - build Manglik building

सीहोर जिले में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को जल्द ही पूरा करने की गुहार लगाई है.

Valmiki society submitted memo to collectorate
वाल्मीकि समाज ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टोरेट में सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 18, 2020, 12:26 AM IST

सीहोर। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सालों से मकानों में निवासरत वाल्मीकि समाज के नागरिकों को मालिकाना हक देने और स्टेशन रोड स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में स्वीकृत मांगलिक भवन निर्माण कार्य जल्द कराए जाने की मांग की है.

अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल ने बताया कि नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा वाल्मीकि कॉलोनी स्टेशन रोड पर मांगलिक भवन बनाए जाने के लिए भूमि की स्वीकृति दी है. स्थान का आवंटित किया जा चुका है, लेकिन अपरिहार्य कारणों से आज तक भवन का निर्माण नहीं किया गया है. जिसके चलते परिषद में प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है.

कॉलोनी में बने सरकारी मकानों में पचास से अधिक सालों से नागरिक रह रहे हैं, लेकिन मकानों के पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं. जिस कारण नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details