मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हार के बाद उठी कमलनाथ से इस्तीफे की मांग, दिग्विजय से परामर्श की भूमिका में जाने की अपील - AICC member Harpal Thakur

सीहोर के कांग्रेस नेता और AICC मेंबर हरपाल ठाकुर ने पूर्व सीएम कमलनाथ से अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की है. साथ ही दिग्विजय सिंह से परामर्श दाता की भूमिका में जाने की अपील की गई है.

AICC member Harpal Thakur
AICC मेंबर हरपाल ठाकुर

By

Published : Nov 12, 2020, 6:22 PM IST

सीहोर। उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ से अध्यक्ष पद और नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने का मांग उठने लगी है, साथ ही दिग्विजय सिंह से भी परामर्स की भूमिका में जाने की अपील की जा रही है. सीहोर से कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने वीडियों जारी करके कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से हार की नैतिक जिम्मेदारी लेने की अपील की है.

हार के बाद उठी कमलनाथ से इस्तीफे की मांग

हरपाल ठाकुर ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने लोकसभा में हार की जवाबदारी मानते हुए इस्तीफा दिया था, कमलनाथ को भी उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया था. दोनों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उनका राजनैतिक जीवन लंबा है. अब उन्हें कैप्टन और खिलाड़ी की भूमिका से परामर्श दाता की भूमिका में आना चाहिए.

हरपाल ठाकुर ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जिस तरह से 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने जवाब देही लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. अब मध्यप्रदेश में भी राहुल गांधी के विचारों पर चल कर यहां के आला नेताओं को हार की जिम्मेदारी लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details