सीहोर। जिले के किशनपुर के पीपल वेदर में विभाग की लापरवाही के कारण सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. जिसके चलते वन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वन माफिया दिनदहाड़े अवैध रूप से सागौन के पेड़ों को काटकर परिवहन कर रहे हैं.
बेशकीमती सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई, वन माफियाओं के हौसले बुलंद - SAGON KI KATAI
सीहोर जिले में भारी मात्रा में पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. जिले के किशनपुर में वन विभाग की मिलीभगत से सैकड़ों की संख्या में पेड़ काटे गए, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है.
वहीं जिस तरह से बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटाई हो रही है, उसे देखते हुए लोगों ने वन कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है. कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गौर ने कहा कि जंगल में बड़ी मात्रा में कटे पेड़ देखे गए हैं. इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और पर्यावरण मंत्री से इस विषय में चर्चा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं वन समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमराज पैठारी ने रेंजर, डिप्टी रेंजर और नाकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सबकी मिलीभगत से भारी मात्रा में पैसा लिया गया है, जिसके कारण इतनी बड़ी मात्रा में कटाई हुई है.