CM शिवराज को दीपक जोशी ने बताया MP का सबसे बड़ा धृतराष्ट्र, बुधनी सीट के लिए Congress की ये है रणनीति
हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को धृतराष्ट्र बताया है. सीएम शिवराज को उन्हीं के विधासनभा क्षेत्र बुधनी में घेरने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाई है. 18 मई को बुधनी में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. इसकी कमान दीपक जोशी को कांग्रेस ने सौंपी है. दीपक जोशी के साथ पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा होंगे.
CM शिवराज को दीपक जोशी ने बताया MP का सबसे बड़ा धृतराष्ट्र
By
Published : May 12, 2023, 9:56 AM IST
|
Updated : May 12, 2023, 11:42 AM IST
CM शिवराज को दीपक जोशी ने बताया MP का सबसे बड़ा धृतराष्ट्र
सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घेराबंदी के लिए कांग्रेस 18 मई को शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. इस प्रदर्शन की कमान कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी को दी गई है. सीएम शिवराज के गढ़ में होने जा रहे इस विरोध प्रदर्शन को लेकर दोनों पूर्व मंत्रियों ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
सीएम शिवराज पर साधा निशाना :इंदौर से खातेगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने जा रहे दोनों पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और दीपक जोशी का आष्टा में कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कमलनाथ के 15 महीने के काम से प्रभावित होकर उन्होंने 15 सालों की व्यवस्था को त्यागा है. सिर्फ इसलिए कि जिस विरासत को लेकर वह अपने पिता के साथ इस पार्टी में थे, उस विरासत को ठगने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया हे.
भाजपा को उखाड़ फेंकेगी जनता :दीपक जोशी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इस प्रदेश के सबसे बड़े धृतराष्ट्र हैं. आज सीएम शिवराज स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि प्रदेश की जनता को दफ़्तरो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने स्वयं स्वीकार किया है कि 18 वर्षों से प्रदेश की जनता दफ़्तरों के चक्कर लगा रही है. इसलिए सीएम शिवराज धृतराष्ट्र के रूप में स्थापित हैं. अब प्रदेश की जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. शिवराज सिंह चौहान जिस पिच के खिलाडी हैं, उसी पिच का मैं भी खिलाडी हूं.
सज्जन वर्मा ने पीएम मोदी पर कसा तंज :दीपक जोशी ने कहा कि किस बॉल पर शिवराज का बुधनी में विकेट उखाड़ना है, इसे वह अच्छी तरह से जानते हैं. वहीं कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कर्नाटक चुनाव पर न्यूज चैनलों के आये सर्वे को लेकर कहा कि कांग्रेस की सरकार बन रही है. पीएम मोदी ने एक राज्य मे सरकार बनाने के लिए 50-60 सभाए की हैं, लेकिन इस बार बजरंग बली इन सबकी नली तोड़ देंगे. नकली नारे लगाने वालों को हराएगी कांग्रेस, क्योंकि असली हनुमान भक्त कांग्रेस वाले ही हैं.