सीहोर। जिले के इछावर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चैनपुरा में सागौन की लकड़ी जब्त करने पहुंचे वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. वनकर्मियों के साथ झूमाझटकी कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई.
अवैध लकड़ी जब्त करने गए वन अमले पर जानलेवा हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश - सीहोर न्यूज
जिले के इछावर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चैनपुरा में सागौन की लकड़ी जब्त करने पहुंचे वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. वन कर्मियों के साथ झूमाझटकी कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई.
![अवैध लकड़ी जब्त करने गए वन अमले पर जानलेवा हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश Deadly attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6680700-thumbnail-3x2-i.jpg)
बताया जा रहा है कि चेनपुरा में अवैध तरीके से फर्नीचर का काम किया जा रहा था, वहां लकड़ी जब्त करने पहुंचे वन अमले पर हमला बोल दिया गया. काफी मशक्कत के बाद वनकर्मी वापस जान बचाकर लौटा. वनकर्मियों की शिकायत पर इछावर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवप्रसाद शिवहरे ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव चैनपुरा के आरोपी शंकर विश्वकर्मा के मकान में बड़ी संख्या में अवैध लकड़ी से फर्नीचर कार्य किया जा रहा है, इस पर कार्रवाई के लिए मौके के लिए एक टीम बनाकर भेजी गई, टीम मौके पर पहुंची तो और अमले द्वारा कागजात मांगे गए, जो कि उनके पास नहीं थे. स्टाफ ने जब कार्रवाई की तो विश्वकर्मा और उसके परिवार वाले अन्य दस से बारह लोग स्टाफ के साथ बदतमीजी की. हद तो तब हो गई, जब एक आदमी ने एक कर्मचारी का गला घोटने की कोशिश की, हालांकि किसी तरह वन कर्मचारियों ने जान बचाकर वहां से निकल लिए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.