सीहोर। जिले के नगर परिषद रेहटी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली को नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके और मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेंद्र सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर परिषद रेहटी पहुंची, जहां इस रैली का समापन किया गया.
स्वच्छता के लिए साइकिल रैली का आयोजन - Sehore news
नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में रेहटी नगर को नंबर वन बनाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
Cycle rally organized for cleanliness
बता दें कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में रेहटी नगर को नंबर वन बनाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी के तहत साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया था. इस यात्रा में नगर के छात्र, आम नागरिक सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे. साइकिल रैली के माध्यम से लोग आम नागरिकों को सप्ताह का संदेश दिया गया.
इसी तरह बुदनी में भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया. दोनों ही नगरों में रैली के माध्यम से स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया.