सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राहत की बात है कि अब पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में हैं. रिकवरी रेट 94.5 फीसदी हो गया हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट ढाई फीसदी के आसपास रह गया हैं. लोग अब तेजी से स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर जा रहे हैं. अतंरराष्ट्रीय मापदंड कहते है कि अगर पांच फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट हैं, तो कोरोना काबू में है.
सीएम ने कहा कि अभी से हम पूरी चिंता कर रहे है कि तीसरी लहर न आए. इसके लिए संदिग्ध व्यक्तियों की ट्रेसिंग करेंगे, सबके सैंपल लेंगे. अगर इस दौरान व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, तो उक्त को कोविड सेंटर में रखेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 'किल कोरोना' अभियान लगातार जारी रहेगा.
सीएम शिवराज ने किया कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश