मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में शामिल हुए CM शिवराज, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

crisis-management-meeting-organized
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

By

Published : May 28, 2021, 4:42 PM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राहत की बात है कि अब पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में हैं. रिकवरी रेट 94.5 फीसदी हो गया हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट ढाई फीसदी के आसपास रह गया हैं. लोग अब तेजी से स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर जा रहे हैं. अतंरराष्ट्रीय मापदंड कहते है कि अगर पांच फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट हैं, तो कोरोना काबू में है.

सीएम ने कहा कि अभी से हम पूरी चिंता कर रहे है कि तीसरी लहर न आए. इसके लिए संदिग्ध व्यक्तियों की ट्रेसिंग करेंगे, सबके सैंपल लेंगे. अगर इस दौरान व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, तो उक्त को कोविड सेंटर में रखेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 'किल कोरोना' अभियान लगातार जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज ने किया कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि तीसरी लहर को प्रभावी ढंग से आने से रोका जा सकें. इसके लिए भीड़ भाड़ वाले इलाके में नहीं जाना, बाहर निकलते समय मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ करना जरूरी हैं.

सावधानी बरतने की अपील

उन्होंने कहा कि सावधानी बरतें, नहीं तो खतरा फिर से पैदा हो जाएगा. फिलहाल अनलॉक करने की स्थिति पैदा हो रही हैं. इसके लिए जरूरी हैं कि लोग सतर्क रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details