मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक, मंत्री विश्वास सारंग रहे मौजूद - Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक लीं.

Crisis management meeting
क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक

By

Published : Jun 5, 2021, 9:51 AM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक लीं. इस बैठक में मंत्री विश्वास सारंग ने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, पॉजिटिविटी रेट, कोरोना कर्फ्यू नियमों का पालन, किल कोरोना अभियान, टीकाकरण सहित अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की.

मीटिंग में सदस्यों के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि सात जून 2021 से जिले में दिन का कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने और बाजार खुलने पर कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने, मॉनिटरिंग के लिए सुव्यवस्थित कार्ययोजना बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि रात का कर्फ्यू और शनिवार-रविवार का कर्फ्यू जारी रहेगा.

क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक

प्रदेश में कोरोना 'LOCK': 47 जिलों में संक्रमण दर 5% से कम, भोपाल के 29 वॉर्ड में एक भी केस नहीं

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान

  • कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय.
  • सात जून से कोरोना कर्फ्यू हटाया जाएगा.
  • समय की पाबंदियों के साथ खुलेंगी दुकानें.
  • बाजार खुलने पर कोविड गाइडलाइन का पालन और मॉनिटरिंग के लिए वार्डवार-क्षेत्रवार टीम का होगा गठन.
  • शनिवार-रविवार और रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details