सीहोर।बुदनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. रहवासियों ने कोरोना वॉरियर्स को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी फिर फूलमाला और शॉल से सम्मानित किया.
फूलमाला और शॉल से किया कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित, तालियां बजाकर बढ़ाया मनोबल - policemen honor budni
सीहोर में रहवासियों ने फूलमाला और शॉल से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. साथ ही तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया.
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
बता दें रेहटी के वॉर्ड नंबर 1 की कोठारी कॉलोनीवासियों ने 40 दिनों से लॉकडाउन में अपनी सशक्त ड्यूटी और हिम्मत का परिचय दे रहे डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मियों का सम्मान किया. इसके अलावा रहवासियों ने तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया.