सीहोर। जिले में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दी. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है.
सीहोर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 5 नए मामले आए सामने - सीहोर कोरोना मरीज मौत
सीहोर में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की सोमवार को मौत हो गई. वहीं कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. तीन लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं.
मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य खराब होने पर उसे भोपाल में भर्ती किया था. जहां 12 जुलाई को मृतक के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जहां रविवार को उसकी मृत्यु हो गई. इससे पहले जिले में कोरोना से 2 महिला और 4 पुरूषों की मौत हो चुकी है. संक्रमित 5 व्यक्तियों की मृत्यु भोपाल में और 1 की मौत इंदौर में इलाज के दौरान हुई है.
वहीं सोमवार को जिले में पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिनमें सीहोर के 2, इछावर के 2 और 1 भोपाल निवासी महिला स्वास्थ्य कर्मचारी है. वहीं तीन लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 36 हो गई है.