सीहोर।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां हर दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि अब तक एक्टिव केस की संख्या 120 हो गई है. साथ ही इनमें 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसमें करीब 45 लोग स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो चुके हैं.
बताया जा रहा है कि कोरोना मरीजो की संख्या अनलॉक 2 के बाद से बढ़ना शुरू हुई है. हर दिन पॉजिटिव मरीज जिले भर में मिल रहे हैं. डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि सभी लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं छुपाएं. शुरुआती लक्षण दिखाई पड़े तो सूचित करें, अपना चेकअप कराएं हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, अति आवश्यक हो तो ही घर से निकले. अगर किसी के संपर्क में आ जाते हैं तो अपना चेकअप कराएं.