मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज के गृह जिले में बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Health Officer Dr. Sudhir Kumar

सीहोर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में अब तक एक्टिव केस की संख्या 120 हो गई है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 22, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 11:41 PM IST

सीहोर।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां हर दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि अब तक एक्टिव केस की संख्या 120 हो गई है. साथ ही इनमें 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसमें करीब 45 लोग स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो चुके हैं.

CM शिवराज के गृह जिले में बढ़े कोरोना के मामले

बताया जा रहा है कि कोरोना मरीजो की संख्या अनलॉक 2 के बाद से बढ़ना शुरू हुई है. हर दिन पॉजिटिव मरीज जिले भर में मिल रहे हैं. डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि सभी लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं छुपाएं. शुरुआती लक्षण दिखाई पड़े तो सूचित करें, अपना चेकअप कराएं हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, अति आवश्यक हो तो ही घर से निकले. अगर किसी के संपर्क में आ जाते हैं तो अपना चेकअप कराएं.

बुधवार को 747 नए कोरोना के मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 747 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 24842 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 770 हो गया है. 579 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 16836 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7236 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details