सीहोर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. शिवराज सरकार को जगाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है. डीजल,पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड पर पेट्रोल पंप के पास केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सीहोर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन - Sehore news
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. सरकार को जगाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि लगातार युवा कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी और आम जन रोज बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल और बिजली के दाम कम करने के लिए और आमजन को राहत प्रदान करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क नही पड़ रहा है. मामले में सरकार की स्थिति भैंस के आगे बीन बजाने जैसी हो गई है इसलिये सरकार की स्थिति जन मानस के सामने लाने के लिए आज युवा कांग्रेस ने भैंस से आगे बीन बजाकर जनहित में प्रदर्शन किया है.