सीहोर।मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध प्रदर्शन किया. युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता गांधीवादी तरीके से क्रिसेंट रिसॉर्ट के सामने पहुंचे, उनके हाथों में गुलाब के फूल और कांग्रेस के झंडे थे.
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, विधायकों से मिलने के लिए अड़े रहे - राजनीतिक उठापटक
कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए विधायकों से मिलने के लिए अड़े रहे.
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो विधायकों से मिलना चाहते हैं, वो हमारे जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें गांधीवादी तरीके से मनाना चाहते हैं. लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं लेकिन थोड़ी दूर पर होटल की तरफ जाने वाले रास्ते में पुलिस ने उनको रोक दिया.