सीहोर।मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुदनी के रेहटी में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और राम धुन के साथ भजन भी गाए. दरअसल, अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर रेहटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था.
कांग्रेसियों ने हनुमान मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ - Hanuman temple in rehati
बुदनी के रहटी में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कांग्रेस और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, साथ ही राम धुन पर भजन भी गाए.
राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा पाठ
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ राम धुन पर भजन भी गए और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम को अपने-अपने घरों पर दीपक जलाने का आह्वान भी किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर पहुंचकर राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर खुशी जाहिर की. साथ ही कहा कि भगवान श्री राम हर वर्ग के लोगों के भगवान हैं, वह किसी पार्टी के भगवान नहीं है और राम मंदिर निर्माण से सब में खुशी है, जिसके लिए यह भजन संध्या को आयोजित किया गया.