मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में कांग्रेस उठाएगी बेरोजगारी का मुद्दा, पार्टी में लाएगी एकजुटता - सीहोर

सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बलवीर तोमर से ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की बताया कि जिले में कांग्रेस बेरोजगरी के मुद्दे मुख्य को मुख्य रूप से उठाएगी.

Sehore Congress President Balveer Tomar
सीहोर कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर

By

Published : Jun 9, 2020, 9:06 PM IST

सीहोर।प्रदेश में उपचुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज हो गई है, आरोप प्रत्योरोप का भी दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस, सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यशैली पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है, तो बीजेपी अभी भी कांग्रेस को कमलनाथ के कार्यकाल को लेकर निशाने पर ले रही है. इन सबके बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बलवीर तोमर ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की बताया कि जिले में कांग्रेस बेरोजगरी के मुद्दे मुख्य को मुख्य रूप से उठाएगी.

सीहोर कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर से बातचीत

बलवीर तोमर ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट रखा जाएगा और बीजेपी को लॉक डाउन के बाद बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा जाएगा. उन्होंने बताया कि सीहोर के मुख्य मंत्री का गृह जिला होने के बाद भी यहां पर बेरोजगारी का आलम है. कोई बड़ा उद्योग यहां पर नहीं है और न ही कोई फैक्ट्री है. जिसके चलते युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता है.

बता दें सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद पिछले 2 साल से खाली पड़ा था. लोकसभा चुनाव के दौरान मतगणना वाले दिन कांग्रेस के जिला अध्यक्षरत्न सिंह की ह्रदय घात होने से मृत्यु हो गई थी, तभी से जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद खाली पड़ा था, जिस पर कुछ समय पहले ही बलवीर तोमर को नियुक्ति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details