सीहोर। गुना में 14 जुलाई यानि मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए गई पुलिस ने किसान दंपति की लाठियों से पिटाई कर दी. इसके बाद दंपति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस घटना को लेकर गुरूवार को जिले भर में कांग्रेस कमेटी और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ने तहसील चौराहे पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
इस संबंध में कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, तभी से किसानों, दलितों, गरीबों सहित हर वर्ग के साथ अनाचार, अत्याचार और अन्याय की घटना में बढ़ोतरी हो रही है.