श्योपुर। श्योपुर में लॉक डाउन खुलने के बाद भी जिले का मुख्य बाजार अभी तक नहीं खोला जा सका है. जिससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. हालांकि इस समय मेन मार्केट में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है, फिर भी प्रशासन के द्वारा दुकानें खोलने का आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक बाबू जंडेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
अनलॉक में भी बंद है श्योरपुर का मेन मार्केट, कांग्रेसियों ने की खोलने की मांग - श्योपुर में अनलॉक
श्योपुर में अनलॉक लागू होने के बाद भी जिला प्रशासन ने अभी तक मुख्य बाजार खोलने की अनुमति नहीं दी है. जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
sheopur
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन लगाए जाने के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई थी. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि शहर के मेन बाजार में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है, फिर भी लंबे समय से बाजार नहीं खुल रहा है. ऐसे में व्यापारियों को और किसानों को काफी परेशानी आ रही है. भूखे मरने की स्थिति बन गई है, लेकिन प्रशासन के द्वारा बजार नहीं खोला जा रहा है.