मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार की रेत नीति पर घिरे कांग्रेस प्रवक्ता, नहीं देते बना जवाब - National Green Tribunal

रेत नीति पर बोलने वाले कांग्रेस प्रवक्ता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए. इस दौरान अब्बास हाफिज इस प्रश्न का जवाब देने में अपने आपको असहज महसूस करने लगे.

रेत नीति पर घिरे कांग्रेस प्रवक्ता

By

Published : Sep 11, 2019, 11:20 PM IST

सीहोर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हाफिज, कमलनाथ सरकार के 8 महीने के कामकाज की जानकारी दे रहे थे कि कमलनाथ सरकार नई रेत नीति लेकर आई है. जिससे प्रदेश में होने वाले अवैध रेत खनन पर रोक लगेगी. लेकिन इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब्बास को टोकते हुए कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने भोपाल में मंत्री प्रदीप जायसवाल को खनिज अधिकारी आरिफ खान को हटाए जाने का ज्ञापन सौंपा था.

कमलनाथ सरकार की रेत नीति पर घिरे कांग्रेस प्रवक्ता

कार्यकर्ता के जबाव पर पत्रकार कॉन्फ्रेस में विचित्र स्थिति पैदा हो गई और अब्बास हाफिज इस प्रश्न का जवाब देने में अपने आपको असहज महसूस करने लगे.

बता दें कि खनिज अधिकारी आरिफ खान पहले सीहोर में पदस्थ थे और NGT ने खनिज अधिकारी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाकर आरिफ खान का ट्रांसफर भोपाल कर दिया था, अब फिर आरिफ खान ने सीहोर में अपना ट्रांसफर करा लिया है जिसके बाद से जिले में अवैध रेत खनन के मामले बढ़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details