मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - केंद्र सरकार के खिलाफ

सीहोर जिले के बुदनी में रेहटी ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक बिल और हाथरस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद शव को परिवार की अनुमति के बिना जलाने के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

In Rehati, Congressmen protested against Agriculture Bill and UP Hathras incident
रेहटी में कांग्रेसियों ने कृषि विधेयक बिल और यूपी हाथरस घटना को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 5:50 PM IST

सीहोर।सीहोर जिले के बुदनी में रेहटी ब्लॉक कांग्रेस ने कृषि बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे, जिन्होंने मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्राली और दो पहिया वाहन से रैली निकाली, जो तहसील कार्यलय पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बिल के विरोध में राष्ट्रपति और प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष केशव चौहान ने बताया कि, कृषि बिल किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने अंबानी और अड़ानी जैसे बड़े लोगों को फायदा और किसानों का शोषण करने के लिए ये कानून बनाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, जब हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश पहुंचे, तो उनके साथ प्रशासन ने अभद्रता की, जिसका सभी कांग्रेसी विरोध करते हैं. कांग्रेस का ये प्रदर्शन फ्लाप शो रहा, दरअसल कांग्रेस दो टुकड़ों में नजर आई, साथ ही कार्यक्रम में गुटबाजी देखने को मिली. जहां कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप दूसरे ग्रुप से दूरी बनाए हुए दिखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details