श्योपुर। कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने किसानों पर हुई एफआईआर के विरोध में बुधवार को अपने निवास पर एक दिवसीय धरना देकर उपवास किया है. विधायक दिन भर जाटखेडा रोड स्थित अपने निवास पर धरना देकर अनशन पर बैठे रहे.
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल, किसानों पर दर्ज FIR का जताया विरोध - Congress MLA Babulal Jandel
कृषि बिल का विरोध करने पर किसानों पर हुई FIR के विरोध में कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने एक दिवसीय धरना दिया.
![धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल, किसानों पर दर्ज FIR का जताया विरोध Congress MLA Babulal Jandel sitting on strike](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8911462-thumbnail-3x2-img.jpg)
बता दें रविवार को कृषि बिल के विरोध में किसानों ने श्योपुर-कुंहाजापुर हाइवे पर चंद्रपुरा गांव के पास चक्का जाम किया था. जिसके बाद प्रशासन ने 55-60 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी के विरोध में विधायक बाबूलाल जंडेल ने बुधवार को अपने निवास पर अनशन किया.
विधायक बाबूलाल जंडेल ने कहा कि किसानों पर दर्ज की गई एफआईआर सरकार के इशारे पर प्रशासन की मनमानी है. लोकसभा में किसान विरोधी बिल बिना विपक्ष को सुनें पास करने का विरोध करना किसानों को संविधान में प्रदत्त अधिकार है. फिर उनके खिलाफ इस तरह से मामले दर्ज करना गलत है.