सीहोर। मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएए के जरिए यह लोग देश में नफरत फैलाकर लोगों को लड़ाना चाहते हैं. क्योंकि इनका काम लोगों को लड़ाना और विकास के मुद्दों से हटाना. इसी दौरान मसूद ने पीएम मोदी और अमित शाह को रंगा बिल्ला की जोड़ी बताया.
कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने मोदी-शाह पर साधा निशाना, कहा- CAA के जरिए देश में फैला रहे नफरत - Arif Masood's statement
आरिफ मसूद ने पीएम मोदी और अमित शाह को रंगा-बिल्ला की जोड़ी बताया है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भी हमला बोला. जानिए उन्होंने क्या कहा.
![कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने मोदी-शाह पर साधा निशाना, कहा- CAA के जरिए देश में फैला रहे नफरत arif-masood targets modi and shah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5831610-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
पोहा खाने वाले बयान पर भी आरिफ मसूद ने कैलाश विजयवर्गीय पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, देश भर में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से ध्यान भटकाने के लिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. बता दें कि विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा था कि वो अपने घर पर काम करने वाले कुछ मजदूरों के पोहा खाने के तरीके से समझ गए कि वो बांग्लादेशी हैं.
आरिफ मसूद देर रात सीहोर के सराय में मुस्लिम समाज के जलसा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सीएए-एनआरसी के विरोध में लोगों पर जितने मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, प्रदेश सरकार से जांच कराकर मुकदमे वापस कराएंगे.