मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हुई धांधली, जनसंख्या नियंत्रण कानून मसौदे नया नहीं: दिग्विजय सिंह - यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावों में धांधली

सीहोर में सोमवार को प्राचीन गणेश मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने-पूजा अर्चना की. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में जनमत से नहीं बाहुबल से सरकार बनी है.

congress leader digvijay singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jul 12, 2021, 5:55 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सोमवार को सीहोर पहुंचे. यहां उन्होंने प्राचीन गणेश मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर कई मामलों को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने यूपी में हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में धांधली और जनसंख्या नियंत्रण कानून के मसौदे को लेकर निशाना साधा.

सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में विधि विधान से दिग्विजय सिंह ने की पूजा.

भाजपा सरकार पर बोला हमला
भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में पार्क की जमीन को निजी संस्था को दिए जाने के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मूलरूप से यह जनभावनाओं के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इसका पट्टा हम कैंसिल कराएंगे. यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में धांधली को लेकर कहा कि वहां बाहुबल से सरकार बनी है जनमत से नहीं. वहां के अधिकारी खुद हालातों को बयां कर रहे हैं.

क्लब हाउस चैट लीक मामले में साइबर सेल की शरण में 'दिग्गी', बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वालों की शिकायत

यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसमें योगी सरकार क्या नया कर रही है. साल 2000 और 2002 में मैंने रणनीति बनायी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details