सीहोर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सोमवार को सीहोर पहुंचे. यहां उन्होंने प्राचीन गणेश मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर कई मामलों को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने यूपी में हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में धांधली और जनसंख्या नियंत्रण कानून के मसौदे को लेकर निशाना साधा.
भाजपा सरकार पर बोला हमला
भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में पार्क की जमीन को निजी संस्था को दिए जाने के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मूलरूप से यह जनभावनाओं के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इसका पट्टा हम कैंसिल कराएंगे. यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में धांधली को लेकर कहा कि वहां बाहुबल से सरकार बनी है जनमत से नहीं. वहां के अधिकारी खुद हालातों को बयां कर रहे हैं.