मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग, कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन - सीहोर में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा है, जिसके जरिए कृषि उपज मंडी समिति नसरुल्लागांज में मूंग खरीदी में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है.

congress gave memorandum
ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी

By

Published : Jul 29, 2020, 9:43 PM IST

सीहोर। शहर के नसरुल्लागंज ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश सिंह तोमर को राज्यपाल आनंदी बेन के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में मूंग की खरीदी को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है. साथ ही इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व को कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उल्लेख किया है कि कृषि उपज मंडी में मूंग खरीदी में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की जाए तो वहीं उपज मंडी में वर्तमान सिस्टम को बदलकर पुराने सिस्टम के अनुसार ही मूंग खरीदी जाए. विगत दिनों हुए, एसएमएस के नाम पर पैसे लेने के मामले में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज हो, लाड़कुई गोलीकांड की निष्पक्ष जांच कराई जाए.

इसके साथ ही कई और मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश सिंह तोमर द्वारा समस्त मांगों का जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है. बता दें, नसरुल्लागंज मंडी की मूंग तुलाई की खबर ईटीवी भारत पर भी चलाई थी, जिसके बाद आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया है. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर भी चिंता जताई है और 7 दिन का लॉकडाउन की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details