सीहोर।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के आह्वान पर सीहोर जिले के छावनी विश्राम घाट पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.
कांग्रेस ने किया पौधारोपण पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में 100-100 पौधे लगाए जाएंगे. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान अशोक, अमलताश, गुल मोहर, आम और अमरूद आदि प्रजाति के पौधे लगाए और वितरित किए गए हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम दीप ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं, यह सच किसी से छिपा नहीं है. मौसम, जलवायु, बारिश इन पेड़ों की देन है. यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं. यदि पेड़ न हो तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती. इसीलिए हर व्यक्ति को एक-एक पौधे लगाना चाहिए.
वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि पौधे लगाएंगे तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा. सभी को अपने जन्मदिवस पर हर वर्ष पौधे लगाने चाहिए. कोई भी कार्यक्रम हो उसकी शुरूआत पौधा रोपण से की जानी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा पौधे लगने से ही दूषित पर्यावरण को बचाया जा सकता है.