सीहोर। मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है. वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली दंगों का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि बेगुनाह 45 लोगों की हत्या का मुकदमा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर चलना चाहिए.
दिल्ली दंगे में 47 निर्दोषों की हत्या का मुकदमा प्रधानमंत्री-गृह मंत्री पर चलेः मंत्री - mp news
मध्यप्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर दिल्ली दंगे में मारे गए लोगों की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का विवादित बयान
आष्टा में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री पहुंचे थे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत के दो टुकड़े करने का एक घिनौना षडयंत्र नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे तानाशाहों ने किया है. दिल्ली जल रही है, कई जगह आग लगी है, 45 लोग मर चुके हैं. मैंने मांग की है कि बेगुनाह 45 लोगों की हत्या का मुकदमा नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर चलना चाहिए.