मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले कंप्यूटर बाबा, 'मोदी- शाह उड़ा रहे संविधान की खिल्ली'

सीहोर में कंप्यूटर बाबा ने राजनीतिक उठा पठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह की शह पर जो काम किया है उससे संविधान की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले कंप्यूटर बाबा

By

Published : Nov 13, 2019, 11:22 PM IST

सीहोर। नर्मदा न्यास मंडल के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठा पठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. कंप्यूटर बाबा का कहना है कि यह तो अन्याय हुआ है, किसी पार्टी को 24 घंटे, तो किसी को 48 घंटे, किसी को टाइम ही नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि मोदी ने अमित शाह की शह पर जो काम किया है, उससे संविधान की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले कंप्यूटर बाबा

रेत खनन को लेकर पर कंप्यूटर बाबा का कहना है कि 'अवैध खनन नहीं होने देंगे'. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. हमने 4- 4 का ग्रुप बनाया है. उसमें ढाई सौ से तीन सौ महात्मा शामिल होंगे. जहां भी पता चलेगा कि रेत का खनन किया जा रहा है. वहां पूरा ग्रुप जाएगा, वहीं रुककर भजन कीर्तिन करेगा. नर्मदा को बचाएंगे. खनन कि जानकरी देंगे और पौधे लगाएंगे.

कंप्यूटर बाबा का कहना है कि पूर्व में शिवराज सरकार में जितना रेत खनन हुआ है. भारत मे किसी भी प्रदेश में नहीं हुआ है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कहा कि जो ट्रस्ट बन रहा है. उसमें साधु संतों की मुख्य भूमिका होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details