मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अवैध खनन रोकने के लिए नर्मदा सेना का गठन, शिवराज के करीबियों ने प्रदेश को किया चौपटः कंप्यूटर बाबा

By

Published : Feb 24, 2020, 8:25 PM IST

मध्यप्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए नर्मदा सेना गठित करने की बात कंप्यूटर बाबा ने कही है, उन्होंने कहा कि शिवराज के परिवार और करीबियों ने मध्यप्रदेश को चौपट कर दिया.

Computer Baba
कम्प्यूटर बाबा

सीहोर।नदी न्यास बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि नर्मदा सेना गठन करने की तैयारी चल रही है, जल्द ही हर जिले में इसका गठन कर दिया जाएगा. अवैध खनन करने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी इस सेना की होगी.

कम्प्यूटर बाबा

उन्होंने कहा कि 15 साल का कचरा उठाने में सबसे ज्यादा समय अवैध खनन में लग रहा है. मप्र में सबसे ज्यादा अवैध खनन बुधनी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. शिवराज सिंह चौहान के भाई-भतीजे और पार्टी के कुछ लोगों ने मिलकर मप्र को चौपट कर दिया है. शिवराज सरकार नहीं है, बल्कि कमलनाथ सरकार है. जिसमें रेत माफिया, भू-माफिया जैसे माफियाओं का सफाया होगा.

कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर कहा कि ज्योतिरादित्य सिधिया, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ तीनों एक हैं, भले ही वह बात कुछ भी करें, लेकिन ये तीनों मिलकर सरकार चला रहे हैं. और 5 साल बाद फिर सरकार बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details