सीहोर।नगर पालिका ने शहर को नई सौगात दी है. हाइवे के किनारे स्थित 24 एकड़ ट्रेचिंग ग्राउंड पर अब करीब 16 करोड़ की लागत से कंपोस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा. इसमें विंडो तकनीक आधारित मैकेनाइज कंपोस्टिंग प्लांट के साथ बायो मेथेनेशन प्लांट का निर्माण भी किया जाएगा. यहां करीब 200 टन कचरे का निपटारा रोजाना किया जाएगा, जिससे बिजली के अलावा खाद बनाई जाएगी.
16 करोड़ की लागत से सीहोर में बनेगा ठोस अपशिष्ट ट्रीटमेंट प्लांट - सीहोर न्यूज
सीहोर में 24 एकड़ ट्रेचिंग ग्राउंड पर अब करीब 16 करोड़ की लागत से कंपोस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा, जहां कचरे से बिजली और खाद बनाने का काम किया जाएगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 24 एकड़ ट्रेचिंग ग्राउंड में 16 करोड़ की लागत से विंडो तकनीक आधारित मैकेनाइज्ड कंपोस्टिंग प्लांट के साथ बायो मेथेनेशन प्लांट का निर्माण होने के बाद शहर पूरी तरह स्वस्थ्य होगा और कचरे से भी निजात मिलेगी.
प्लांट के लिए डीपीआर तैयार की गई है, 2011 के रिकॉर्ड के अनुसार सीहोर की कुल जनसंख्या 1 लाख 9 हजार थी, जो अब तकरीबन सवा लाख हो चुकी है. यहां प्रतिदिन करीब 45 हजार मैट्रिक टन कचरा निकलता है, जिसे ध्यान में रखते हुए विंडो तकनीक आधारित कंपोस्ट प्लांट के साथ बायो मैथानेशन प्लांट का निर्माण किया जाएगा.