मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली राय - बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया

सीहोर में आम नागरिकों ने बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. जहां पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट श्याम सुंदर ने बजट को मध्यम वर्ग के लिए बेहतर बताया है, वहीं कुछ गृहणियों को वित्त मंत्री का ये बजट पसंद आया तो कुछ इसे रूटीन बजट बता रही हैं.

common-opinion-of-citizens-regarding-budget-in-sehore
बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली राय

By

Published : Feb 1, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:42 PM IST

सीहोर।केंद्र सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है. बजट को लेकर पूर्व सीएम शिवराज के गृह जिले में बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां कुछ लोगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट पसंद आया तो वहीं कुछ लोग इससे संतुष्ट हैं.

बजट को लेकर आम नागरिकों की मिली जुली राय


चार्टेड अकाउंटेंट श्याम सुंदर मंत्री का कहना है कि यह मध्यम वर्गीय परिवार के लिए काफी अच्छा है. मध्यमवर्गीय करदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया है, अधिक इनकम वाले जो लोग हैं उन पर टैक्स का भार अधिक पड़ेगा, उनको रियायत नहीं दी गई है.


मिडल क्लास फैमिली के लिए 5 लाख तक की इनकम की छूट दी गई है उससे साढ़े 12 हजार का जो टैक्स का भार जो करदाता पर आता था उसकी छूट मिल जाएगी वह 5 लाख तक की इनकम बता सकेगा.
वहीं समाजसेवी गृहणी महिला मोहनी अग्रवाल ने बताया कि बजट रूटीन बजट की तरह है. इसमें कोई अलग से नहीं कुछ जोड़ा गया है. वहीं महिला गृहणी अनिता तोलानी ने बताया कि यह बजट अच्छा बजट है. इस बजट से हम संतुष्ट हैं. मोदी सरकार ने सभी को ध्यान में रखकर इस बजट को पेश किया है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details