मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर के मध्य किया कार्य विभाजन - कलेक्टर सीहोर

सीहोर में कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन के आदेश जारी किये हैं. जिसमें पूर्व में दिए आदेश में संशोधन करते हुए कार्य विभाजन किया गया है.

ajay gupta, collector
अजय गुप्ता, कलेक्टर

By

Published : Jul 15, 2020, 9:40 PM IST

सीहोर।शासकीय सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन के आदेश जारी किये हैं. कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में संशोधन करते हुए कार्य विभाजन किया गया है. जिसके आदेश जारी किए गए है. प्रगति वर्मा डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है.

स्थापना/लेखा जिला प्रशासन, लोक सूचना अधिकारी, शस्त्र लायसेंस शाखा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, औषधि लायसेंस, नजूल अधिकारी, नजारत शाखा, मुख्य प्रतिलिपिका, सदर वासिल वाकी, वरिष्ठ लिपिक-01 एवं 02, धर्मस्व, आरएम, अधीक्षक, अल्प बचत, आवक/जावक, प्रपत्र/लायब्रेरी सहित अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं.

ज्युडिशिल, व्यवहार वाद, एसडब्ल्यू, राजस्व, सामान्य अभिलेखागार, वित्त शाखा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, सीलिंग, भू-प्रबंधन, डार्यवर्सन, पटवारी प्रशिक्षण शाला, जनगणना, लोक सेवा प्रबंधन, ई गवर्नेंस, सीएम हेल्पलाईन, सूचना प्राद्योगिकी, शिकायत एवं जांच, आवेदन, पीजी सेल जनसुनवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ, जीआर सेल, आयोग लोकायुक्त, समाधान ऑनलाईन, टीएल, एससीएसटी शिकायत प्रकोष्ठ, सूखा, राहत, दंगा राहत, बाढ़ राहत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षण,सामान्य, राजस्व, जी. एम. एफ. सी.शाखा सहित अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details