सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए वार्ड और गांव को जागरूक करना होगा. इसके लिए गांव स्तर और वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति लोगों को निरंतर जागरूक करने का काम करें.
अधिक से अधिक हो सैंपलिंगः सीएम
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ानी होगी. अधिक से अधिक सैंपलिंग और टेस्टिंग करनी होगी. सीएम चौहान ने कहा कि नगरों तथा गांव में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य लोगों को योग और प्राणायाम के लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही गांव में किसी को भी सर्दी, जुकाम, बुखार हो तो उसे तुरंत जांच एवं उपचार के लिए भेंजे.
बैठक में माइक्रो कंटोनमेंट पर जोर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घरों को माइक्रो कंटोनमेंट जोन बनायें और यह सुनिश्चित करें कि वह घर से बाहर न निकलें. सीएम ने किल कोरोना अभियान पूरी गंभीरता के साथ जारी रखने के लिए कहा. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों की नियमित जांच, उपचार तथा काउंसलिंग सुनिश्चित की जाए.