मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कीचड़ में फंसी CM शिवराज के बेटे की कार, काफी देर तक होते रहे परेशान - sehore news

मुख्यमंत्री शिवराज के बेटे कार्तिकेय की गाड़ी रास्ता खराब होने के चलते कीचड़ में फंस गई. जिसे काफी मशक्कत के बाद धक्का मारकर बाहर निकाला गया. कार्तिकेय अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र में इछावर से नसरुल्लागंज की तरफ जा रहे थे.

cm shivraj son Karthik car got stuck in mud
सीएम के बेटे कार्तिक की गाड़ी कीचड़ में फंसी

By

Published : Sep 19, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:36 AM IST

सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज के बेटे कार्तिकेय को इछावर से नसरुल्लागंज की ओर जाने के दौरान रास्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते सड़क खराब होने की वजह से कार्तिकेय की गाड़ी कीचड़ में फंस गई. काफी मशक्कत के बाद धक्का मारकर जैसे तैसे गाड़ी को बाहर निकाला तो फिर वे घंटों तक जाम में फंसे रहे. हालांकि मौके पर कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

सीएम के बेटे कार्तिक की गाड़ी कीचड़ में फंसी

बता दें कि, इछावर नसरुल्लागंज हाईवे के बदतर हालत पर शासन को बारिश से पहले ही अवगत करा दिए गया था. लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. नतीजन इस हाईवे से गुजरने के दौरान आम जनता के साथ-साथ नेताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां तक की कई घंटों जाम से भी गुजरना पड़ा. वहीं नसरुल्लागंज क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब हाईवे की रोड ही इतनी खराब है तो फिर टोल प्लाजा पर वाहनों से टैक्स किस बात का वसूला जा रहा है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details