सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को आदिवासी ग्राम पिपलानी और सिराढ़ी पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से बात की. वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात करते सीएम ने कहा कि कोरोना का टीका शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा. जिससे हमें कोरोना नहीं होगा और हुआ भी तो यह टीका आसानी से इस वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिक्षमता उत्पन्न करेगा. साथ ही अस्पताल भी नहीं जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को संकल्प के साथ शपथ भी दिलाई.
तीसरी लहर के लिए तैयार राज्य सरकार
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया वैक्सीन लगवा रही है. सीएम ने वैज्ञानिकों की बात को दोहराते हुए बताया कि तीसरी लहर आएगी, इसको लहर राज्य सरकार ने सभी को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.