सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए ड्रेसेस रिसोर्ट पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का रोड मैप सहित शिक्षा राजस्व बढ़ाने पर बैठक में मंथन किया जाएगा.
जन कल्याण की योजनाओं पर विचार
सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोड मैप पर जिस तरह से तेजी से काम चल रहा है, पिछले ढाई महीने में कोरोना के कारण वह काम रुक गया था. अब फिर से उसको गति देने पर विचार किया जाएगा. कोरोना संकट के दौरान रेवेन्यू घटा है. दो ढाई महीने से राजस्व नहीं आया है. इसलिए धन की व्यवस्था कैसे की जाए, साथ ही विकास के काम प्रभावित ना हो, जन कल्याण की योजना चलती रहे इस पर भी बैठक के दौरान विचार किया जाएगा. (Shivraj Cabinet Meeting)