मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cabinet Meeting: कोरोना की तीसरी लहर और स्कूल-कॉलेज खोलने पर मंथन! पेरेंट्स के लिए ट्रेनिंग पर विचार - स्कूल खुलेंगे या नहीं

सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए ड्रेसेस रिसोर्ट पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का रोड मैप सहित शिक्षा राजस्व बढ़ाने पर बैठक में मंथन किया जाएगा. स्कूल खुलेंगे या नहीं साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए बच्चों के साथ साथ पेरेंट्स को ट्रेनिंग देने पर सरकार विचार कर रही है. (Shivraj Cabinet Meeting)

cm shivraj singh chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 14, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 2:48 PM IST

सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए ड्रेसेस रिसोर्ट पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का रोड मैप सहित शिक्षा राजस्व बढ़ाने पर बैठक में मंथन किया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

जन कल्याण की योजनाओं पर विचार
सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोड मैप पर जिस तरह से तेजी से काम चल रहा है, पिछले ढाई महीने में कोरोना के कारण वह काम रुक गया था. अब फिर से उसको गति देने पर विचार किया जाएगा. कोरोना संकट के दौरान रेवेन्यू घटा है. दो ढाई महीने से राजस्व नहीं आया है. इसलिए धन की व्यवस्था कैसे की जाए, साथ ही विकास के काम प्रभावित ना हो, जन कल्याण की योजना चलती रहे इस पर भी बैठक के दौरान विचार किया जाएगा. (Shivraj Cabinet Meeting)


सीहोर में शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, जानें क्यों है खास

गरीब और युवा बच्चों के कल्याण की योजनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बैठक के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था पर विचार किया जाएगा. साथ ही किस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके प्रशिक्षण का काम जारी रह सकें, उसके साथ-साथ किसान माताएं-बहने गरीब और युवा बच्चों के कल्याण की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के विकास और मूल कल्याण के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जा सकते हैं उस पर भी विचार किया जाएगा.

(Shivraj Cabinet Meeting)

Last Updated : Jun 14, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details