सीहोर: सीएम शिवराज सिंह चौहान जनजातीय लोगों के बीच पट्टे बांटने के लिए सीहोर जिला पहुंचे, इस दौरान शिवराज ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है. गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है तो भाजपा सरका ने दिया है, जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे हैं, सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा, बदमाशों मप्र छोड़ देना, सावधान मामा धूल में मिलाकर रख देगा, मसलकर रख देगा, गरीबों को पैसा खा रहे गरीबों का धन लूट रहे आजकल मामा खतरनाक हो गया है. कई बेईमानों की बिल्डिंग तुड़वाकर फिकवादी मैंने कहा है, जिसने गड़बड़ की ऐसे अपराधियों को तबाह बर्बाद करो.
'आजकल मामा खतरनाक हो गया है, मैंने कई बेईमानों की बिल्डिंग तोड़वा दी ' - CM Shivraj Singh Chauhan said about chit fund companies
सीएम शिवराज सिंह चौहान जनजातीय लोगों के बीच पट्टे बांटने के लिए सीहोर जिला पहुंचे, इस दौरान शिवराज ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है. गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है तो भाजपा सरका ने दिया है, जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे हैं, सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा.
!['आजकल मामा खतरनाक हो गया है, मैंने कई बेईमानों की बिल्डिंग तोड़वा दी ' Shivraj Singh Chauhan Chief Minister of Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9947867-478-9947867-1608480808795.jpg)
धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर सीएम ने कहा, कुछ लोभ लालच प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का चक्कर चला रहे है, अगर किसी ने ऐसा किया उनको भी नहीं छोड़ा जाएगा. बेटियों पर बुरी नजर किसी ने डाली मामा से बुरा कोई नहीं होगा.
नाम साईं प्रसाद, निकले डाकू
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिट फंड कंपनियों को लेकर कहा कि आदिवासियों को पैसा मिला, आदिवासियों के पैसा चिट फंड कंपनी लेकर भाग गईं, नाम साईं प्रसाद, निकले डाकू. उन्होंने कहा पैसा खाकर भाग गई चिंता मत करना सबकी प्रॉपर्टी मैं ने नीलामी में लगा दी है. नीलाम करके पैसा दिलवाऊंगा. गले में हाथ डालकर गरीब का पैसा लाऊंगा जहां रहेंगे वहां से उठवा कर जेलों में धरवा दूंगा, कोई बेईमान नहीं बचेगा.