Shivraj Emotional Speech: क्या वाकई आलाकमान ने CM से किया किनारा! आखिर क्यों शिवराज बोले-जब चला जाऊंगा...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के लाड़कुई में 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' के अंतर्गत आयोजित हितलाभ वितरण कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दीं. इस दौरान सीएम ने कहा कि मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा.
सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के लाड़कुई में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को चरण पादुकाएं पहनाईं तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''मैंने मध्यप्रदेश में राजनीति की परिभाषा बदल दी है, मेरे लिए राजनीति का अर्थ जनता की सेवा है और जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है. मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, आप सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं. ऐसा भैया आपको दौबारा नहीं मिलेगा, जब जला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा.
हाथों से पहनाई चरण पादुका:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के लाड़कुई में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ भी वितरित किए. कार्यक्रम में उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहक जीना बाई तथा माखन सिंह को अपने हाथों से चरण पादुका पहनाई. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''किसान भाई चिंता न करें, जिन किसानों की फसल क्षति हुई है, उनका सर्वें कराकर नुकसान की भरपाई कराई जाएगी.'' उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह को फसल क्षति का सर्वे कराने के निर्देश दिए. Chief Minister Charan Paduka Scheme.
बहनों को समाज में मिल रहा सम्मान: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि ''मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनों को हर महीने 1250 रूपए की राशि प्रतिमाह सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की जा रही है. इससे बहनों को घर परिवार के साथ ही समाज में भी सम्मान मिला है. लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि से बहने अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है. लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब बढ़ाकर 1250 रूपए कर दिया गया है. हर लाडली बहना को 250 रूपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी.
बहनों को पक्के मकान बनाकर देंगे: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि ''प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवास नहीं मिल पाए हैं, उन्हें भी पक्के मकान की सौगात देने के लिए अब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना भी शुरू की गई है. इस योजना के तहत सर्वे का कार्य किया जा रहा है और सर्वें के पश्चात जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा दिया जाएगा और उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि ''लाडली बहनों एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को अब 450 रूपए में गैस सिलेण्डर प्रदान किए जाएंगे. इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं.'' कार्यक्रम में उन्होंने आजीविका मिशन के माध्यम से हर बहन की आमदानी को दस हजार रूपए तक करने की बात कही.