मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने सीहोर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. बीजेपी नेताओं का दावा है कि इन विकास कार्यों से सीहोर और आसपास के कस्बों की तस्वीर बदल जाएगी. (CM Shivra in Sehore)

CM Shivraj performed Bhoomi Pujan
सीएम शिवराज सीहोर में

By

Published : Apr 2, 2022, 2:51 PM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री ने नसरूल्लागंज के प्रमुख मार्गों सीहोर, नीलकंठ, बजरंग कुटी रोड पर 3 स्वागत द्वार निर्माण कार्य, इन्दौर भोपाल मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ फुटपाथ निर्माण कार्य के अलावा नगर की आंतरिक सड़कें एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इसके अलावा आरसीसी नाला निर्माण, अनुसूचित जाति जूनियर, सीनियर कन्या छात्रावास नसरूल्लागंज में शौचालय एवं सैप्टिक टैंक निर्माण कार्य की आधारशिला रखी.

सीसी रोड व बाउंड्री वाल का निर्माण होगा :मुख्यमंत्री ने वार्ड 06 में कम्पोस्टिंग यूनिट निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 14 शास्त्री कॉलोनी में रामेश्वर पंवार के मकान से जगदीश पटेल के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इसके सात वार्ड क्र-14 में नगर पालिका के शॉपिंग काम्प्लेक्स, दुकानों के सामने पेपर ब्लाक निर्माण कार्य, न्यायालय के पास बाउड्री के किनारे प्लिंथ प्रोटेक्शन कार्य, निकाय क्षेत्र अन्तर्गत निम्नागांव रोड किनारे ट्रेचिंग पर बाउंड्री वाल निर्माण कार्य के काम की आधारशिला रखी.

मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा आरोप- कमलनाथ व दिग्विजय सिंह कांग्रेस के सदस्य नहीं, दोनों नेताओं को ये चुनौती दी

गोपालपुर में कॉलेज का नवीन भवन : इसके अलावा शिवहरे पेट्रोल पंप के पास भगवान पंवार के मकान से मोरसिंह पंवार के मकान तक सीसी रोड, वार्ड क्र-14 में शानि मंदिर के पास सीएमओ क्वार्टर निर्माण कार्य, इन्दौर- भोपाल हाईवे पर विद्युत पोल कार्य, शासकीय महाविद्यालय गोपालपुर में नवीन भवन का निर्माण एवं विकास कार्य का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही और भी लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन सीएम ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details