सीहोर।कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जिलों के 16 औद्योगिक क्लस्टर और तीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन किया. चार जिलों के तीन औद्योगिक क्लस्टर, एक औद्योगिक क्षेत्र, दो इन्क्यूवेशन सेंटर और एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण भी सीएम ने किया. मुख्यमंत्री इंदौर, नीमच, भोपाल, बुरहानपुर के क्लस्टर विकासकर्ता उद्यमियों से वर्चुअल संवाद करेंगे.
60 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार :इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. उद्योग खुलने के बाद करीब 60 हजार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हम रोजगार तो देंगे ही. साथ ही उद्योग के लिये 50 हजार से 50 लाख रुूपये तक का लोन पात्र हितग्राहियों को मुहैया कराया जायेगा.