मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sehore बुधनी के रेहटी में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने पहुंचे CM शिवराज व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर - प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

सीहोर जिले के बुधनी के रेहटी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (CM Shivraj and Gautam Gambhir) ने प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. फाइनल मैच में बुधनी सिटी विजेता रहा. उसे डेढ़ लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खिलाड़यों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया.

CM Shivraj and former cricketer Gautam Gambhir
फाइनल मैच देखने पहुंचे CM शिवराज व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर

By

Published : Dec 19, 2022, 12:17 PM IST

फाइनल मैच देखने पहुंचे CM शिवराज व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर

सीहोर।मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को जिले के बुधनी के रेहटी पहुंचे. साथ में उनकी पत्नी साधना सिंह एवं क्रिकेटर संसद गौतम गंभीर भी थे. पहले तीनों लोगों ने सलकनपुर मंदिर पहुंचकर देवी मां विजयासन की पूजा-अर्चना की तथा देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके बाद सीएम शिवराज व सांसद गौतम गंभीर रेहटी पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री के माता-पिता की स्मृति में आयोजित प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच चल रहा था.

गौतम गंभीर को देखने उमड़ी भीड़ :सीएम शिवराज व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खुली जीप में बैठकर स्टेडियम में आए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. दर्शकों द्वारा लगातार पुष्पवर्षा की गई. सभी दर्शकों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर दोनों का स्वागत किया. इस दौरान पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमगा उठा. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद गौतम गंभीर ने बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया. इस दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था.

सीहोर में क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट की पिच पर गौतम गंभीर संग CM शिवराज ने लगाए चौके-छक्के

भेरूंदा बुल्स रनर अप :नगर परिषद रेहटी अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के निवास पर सीएम शिवराज व गौतम गंभीर का स्वागत किया गया. स्वागत के दौरान हर कोई सेल्फ़ी लेते नजर आया. दो किलोमीटर लंबे रास्ते मे पुष्पवर्षा और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. सभी गौतम गंभीर की एक झलक पाने को आतुर दिखे. फाइनल मैच में बुधनी सिटी ने भेरूंदा बुल्स को 76 रनों से हराकर मैच जीता, जिसे डेढ़ लाख रुपए का इनाम दिया गया. रनरअप भेरूंदा बुल्स को एक लाख का इनाम दिया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details